विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करने का लिया निर्णय
सहारनपुर। सभी व्यापार मंडलों की संयुक्त बैठक में पुलिस प्रशासन द्वारा फर्जी मुकदमें लगाकर व्यापारी नेता व पत्रकार आलोक अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर रोष जताया गया। सभी ने एक स्वर में कहा कि यदि व्यापारी नेताओं पर झूठे मुकदमें किए जायंेगे, तो इसका व्यापारी संगठन पुरजोर विरोध करेंगे।
रेलवे रोड स्थित एक सभागार में प्रमुख व्यापार मंडलों के अध्यक्षों, महामंत्रियों, प्रमुख व्यापारी नेताओं द्वारा संयुक्त रूप से बैठक का आयोजन कर व्यापारी नेता व पत्रकार आलोक अग्रवाल की गिरफ्तारी के विरुद्ध आवाज उठाने का निर्णय लिया गया। व्यापारी नेता जसवंत सिंह बत्रा ने कहा कि जिस तरह व्यापारी नेता आलोक अग्रवाल पर फर्जी मुकदमा लगाकर उसको जेल भेजा गया है, इसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। उन्होंने कहा कि इस तरह अगर व्यापारी का उत्पीड़न किया जाएगा और व्यापारी नेताओं पर मुकदमे किए जाएंगे, तो इसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पूरे शहर के सभी व्यापारी संगठन इसका विरोध करेंगे। उत्तर प्रदेश उद्योग एवं व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष आशु निरंकारी, व्यापारी नेता संजीव गक्खड़, व्यापारी सुरक्षा फोरम के अध्यक्ष प्रवीण छाबड़ा, व्यापारी नेता रोहित घई, सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष विवेक मनोचा, राजेश जैन, नुसरत साबरी, पवन गोयल, पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा ने भी एकमत में कहा कि सभी व्यापारिक संगठन मिलकर इस अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाएंगे। बैठक में स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला, पुनीत चौहान, सुधीर मिगलानी, नरेंद्र कुमार, सुशील कुमार आदि भी मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो