श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से निकाली शोभायात्रा
सहारनपुर। श्री 1008 पाश्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मन्दिर जानकीधाम का प्रथम स्थापना दिवस हर्षाेल्लास व भक्ति भावना से मनाया गया। इस अवसर पर शोभा यात्रा भी निकाली गई।
विधानाचार्य पंडित राजकुमार के सानिध्य में मूल नायक पार्श्वनाथ भगवान का प्रथम अभिषेक मुकेश कुमार जैन, मूल प्रतिमा की शांतिधारा प्रमोद कुमार जैन, राहुल जैन, द्वितीय शांतिधारा मुकेश कुमार जैन, नीता जैन, पांडुपशिला पर प्रथम शांतिधारा भव्य जैन, द्वितीय शांतिधारा विनय कुमार, विभोर जैन को करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सचिन जैन के मधुर भजनों के साथ सभी भक्तजनों ने संगीतमय पूजन का आनंद लिया। विनय कुमार जैन ने ख्वाशी, निमेष जैन ने प्रथम इन्द्र, अंशुल जैन वसुन्धरा ने द्वितीय इन्द्र, प्रीतम जैन ने सारथी, संजय जैन ने कुबेर पद को सुशोभित किया। श्रीमति अंजु जैन ने महाआरती एवं श्रीमति सुषमा जैन ने श्रीजी की आरती की। जिनेन्द्र देव की रथ यात्रा में महामंत्री संजीव जैन, कोषाध्यक्ष अरुण जैन, मुकेश जैन, विपिन जैन, कुलदीप जैन, शशी जैन, सरिता जैन, उमा जैन, रुपाली जैन, राजरानी जैन आदि श्रद्धालुओं ने भक्ति नृत्य कर शोभा यात्रा को अविस्मरणीय बनाया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो