सहारनपुर। तंबाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रमों के तहत आज जिला न्यायालय परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें आमजन को तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावांे से अवगत कराते हुए उन्हें सचेत किया गया।
जिला न्यायालय परिसर में आज जिला न्यायाधीश तरुण संतोष के निर्देशन में नुक्कड नाटक के माध्यम से टीम द्वारा धुम्रपान और तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में न्यायालय के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों और आम जनमानस को जानकारी दी गई। नुक्कड नाटक टीम ने सभी जनमानस को तंबाकू छोड़ने हेतु जागरूक किया। जागरूकता कार्यक्रम में अपर जिला न्यायाधीश प्रबोध कुमार, न्यायालय के समस्त अधिकारी और कर्मचारी तथा स्वास्थ्य विभाग के तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से जिला सलाहकार मुदस्सर अली और अंकुर शर्मा आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो