
सहारनपुर। पंजाबी एकता समिति की कार्यकारिणी बैठक में 11वें स्थापना दिवस कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर दो नए सदस्यों डा.मोहित कपूर व केशव भारती को शपथ दिलवाई गयी और उन्हें सदस्यता प्रमाण पत्र सौंपा गया।
दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित समिति की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष एमपी सिंह चावला ने बताया कि पंजाबी एकता समिति पिछले 10 वर्षाे से लगातार जनहित के कार्य कर रही है। माह जून 2014 मे समिति की स्थापना हुई थी। अब 10 वर्ष पूरे होने और 11वें स्थापना दिवस पर सर्वप्रथम 23 जून को गुरुद्वारा रोड पर एक त्वचा रोगों से संबंधित मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा एवं समाज के जिस भी व्यक्ति को या परिवार के किसी बच्चे को पंजाबी लिखनी पढ़नी नहीं आती, वो गुरुद्वारा सिंह सभा गुरुद्वारा रोड एवं गुरुद्वारा अमर कुटिया न्यू सुभाष नगर में सुबह 9 से 11 होने वाली मुफ्त क्लास अटेंड करके पंजाबी पढना लिखना सीख सकते है। इसके अलावा समिति का एक मेगा पारिवारिक कार्यक्रम भी 11वें स्थापना दिवस के उपलक्ष मे आयोजित किया जायेगा, जिसकी घोषणा शीघ्र की जाएगी। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष एमपी सिंह चावला, महामंत्री राजीव फुटेला, कोषाध्यक्ष अरुण अरोड़ा, चेयरमैन एससी सपरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत अरोड़ा, मुख्य संयोजक विवेक चावला, युवा संयोजक सन्नी परुथी, अनिल गिल्होत्रा, बॉबी अनेजा, बलजीत सिंह, डा.दीपक ठक्कर, गगनदीप सिंह, प्रदीप भंडारी, दीपक अरोड़ा, गगन विज, कंवलजीत सिंह, मुकेश तलवार, सौरभ सुखीजा, भानू परुथी आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो