सहारनपुर। सहारनपुर के प्रसिद्ध उद्योगपति, प्रमुख समाजसेवी एमएस राणा के निधन से समाजव उद्योग जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
प्रसिद्ध उद्योगपति एमएस राणा का लगभग 84 वर्ष की उम्र में निधन हुआ। वह अपने पीछे दो बेटे अमरकांत राणा, शशिकांत राणा, पोती पोते खुशहाल परिवार छोड़कर गए हैं। हकीकत नगर के शमशान घाट में आज 4 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखागिनी बड़े बेटे अमरकांत राणा ने दी। अमरकांत राणा सांसद व एमएलसी का चुनाव भी लड़ चुके है। छोटे बेटे शशिकांत राणा उद्योग को आगे बढ़ा रहे है। इस दौरान दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने वालों में राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह, जाट समाज के संरक्षक चौ.अर्जुन सिंह, सतपाल चौहान, पवन राणा, मुकेश पप्पू, चौभूपेंद्र, चौ धीरज, बलराज तोमर, इकबाल सिंह, चौ.धीर सिंह, संजय, हरीश, प्रमोद, ओमपाल, अरविंद पंवार, पंकज आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो