न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर | चिलकाना रोड़ स्थित ग्राम दाबकी गुर्जर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में हो रही नौ दिवसीय श्री राम कथा के पांचवे दिन की कथा में कथा प्रवक्ता आचार्य रजनीश कौशिक जी महाराज द्वारा मधुरमय भक्ति भजन के स्वरों में प्रभु श्री राम जन्मोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुगण लगातार भगवान राम के भजनों को सुनकर जय श्री राम व सीता राम के जयकारों के साथ पंडाल में गुंजायमान होता रहा। इस दौरान कथा का वाचन करते हुए महाराज श्री ने कहा कि महाराजा दशरथ ने पुत्र प्राप्ति हेतु यज्ञ आरंभ किया। इस प्रकार समस्त पण्डितों, ब्राह्मणों, ऋषियों आदि को यथोचित धन- धान्य,गौ आदि की दान देकर विदा करने के बाद यज्ञ की समाप्ति हुई।
इस अमृतमय कथा में सुमित नामदेव , मोहित दुबे , अर्जुन सिंह ने अपने मधुर साजो द्वारा कथा की भव्य शोभा को बढ़ाया।
ब्यूरों रिपोर्ट: मोहित दुबे/कुमार योगेश (सहारनपुर)