
न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
चण्डीगढ़, अच्छेलाल, माइक्रोबियल प्रौद्योगिकी संस्थान (इमटेक), सेक्टर 39 के कर्मचारियों के सहयोग से सेक्टर 39-38 पश्चिम की मुख्य सड़क पर मीठे पानी की छबील और काले चने, हलवे और केले का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर पहले सुबह संगत द्वारा अरदास की गई। अरदास उपरांत मीठे जल की छबील का शुभारंभ इमटेक के निदेशक डॉक्टर संजीव खोसला द्वारा किया गया और उनके साथ संस्थान के सभी कर्मचारियों, वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं ने छबील में बढ़-चढ़ कर भाग लेकर मीठे जल और प्रसाद वितरण की सेवा भी करवाई।
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो