प्राधिकरण ने जोन 8 के हाकिम पुरा में निर्माणकर्ता वसीम का अवैध निर्माण किया सील
न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सहारनपुर विकास क्षेत्र में जोन-08 के अन्तर्गत हाकिमपुरा रोड, प्रिन्स पैलेस के पास, सहारनपुर में वसीम अहमद द्वारा भूतल पर 26 आर०सी०सी० कालॅम का निर्माण कर लगभग 600 वर्गगज में निर्माण कार्य किया गया था जिसे प्राधिकरण उपाध्यक्ष आशीष कुमार व सचिव गजेन्द्र कुमार के निर्देष पर 3 जून 2024 को सील किया गया। सील की कार्यवाही के दौरान सुधीर कुमार (अवर अभियन्ता), अमरनाथ (मेट), लाल बहादुर (मेट) व अलीम, मौजूद रहें ।वहीं प्राधिकरण सचिव गजेन्द्र कुमार ने बताया कि अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील/ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील/ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जनसामान्य को समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित किया कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें, कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है अथवा नहीं एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए निर्माणकर्ता स्वयं उत्तरदायी होंगे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)