न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सुल्तानपुर/चिलकाना उत्तरप्रदेश सरकार के मुखिया बाबा योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा हर साल करोड़ो रूपये का बजट सड़को को गड्ढा मुक्त के नाम पर ही जारी होता है। जबकि पी डब्लू डी विभाग सहारनपुर के ही मंत्री बृजेश रावत जी के पास है बावजूद इसके सड़को की स्थति ग्रामीण छेत्रो मे दयनीय होतीजा रही है।
सुल्तानपुर चिलकाना के ये गड्ढे इस बात को बयां कर रहे है की यहां पी डब्लू डी के अधिकारियो का ध्यान इन गड्ढों की तरफ है ही नहीं जहाँ इन गड्ढों से नगर के साथ साथ ग्रामीणों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है अक्सर इन गड्ढों के कारण कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है जिस कारण छेत्र की जनता नें पी डब्लू डी विभाग से इन गड्ढों को त्वरित भरने की मांग की है। जिससे वहाँ होने वाली दुर्घटना पर विराम लग सके ओर छेत्र की जनता राहत की सांस ले सके।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो