
चंडीगढ़, (अच्छेलाल), श्री विमल किशोर ने भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, चंडीगढ़ मंडल में महाप्रबंधक (नेटवर्क-3) का पद ग्रहण किया है। भारतीय स्टेट बैंक के चंडीगढ़ मंडल के इस नेटवर्क में हिमाचल प्रदेश राज्य और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख का क्षेत्र शामिल है। श्री विमल किशोर ने 1998 में भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में अपना करियर शुरू किया और तब से अपने 26 वर्ष के करियर में विभिन्न महत्वपूर्ण भूमिकाओं में काम किया है। श्री विमल किशोर बैंकिंग परिचालन का व्यापक अनुभव रखते हैं। आपने दिल्ली, बेंगलुरु और भोपाल मंडलों में विभिन्न महत्वपूर्ण भूमिकाओं में काम किया है। अपने वर्तमान कार्यभार से पहले, श्री विमल किशोर भोपाल मंडल में रायपुर माड्यूल के उप महाप्रबंधक (व्यवसाय एवं परिचालन ) थे।
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो