न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
सहारनपुर। नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद सहारनपुर का नाम रोशन करने वाली डॉक्टर अदीबा मलिक के घर पहुंचकर
समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव रूही अंजुम ने उनके माता-पिता को मुबारकबाद दी। इस मौके पर सपा नेता इसरार चौधरी व उनकी पत्नी शबाना नाज व उनकी पुत्री सिद्रा मलिक पुत्र अबू बकर मलिक तथा क्षेत्र के समाजसेवी नासिर शान मलिक उपस्थित थे
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो