चण्डीगढ़, (अच्छेलाल), भारत विकास परिषद्, ईस्ट ज़ोन की शाख़ाओं द्वारा बच्चों को दी जाने वाली मानसिक, शारीरिक और सांस्कारिक शिक्षा के तहत श्री ठाकुरद्वारा मन्दिर, मॉडर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स, सैक्टर 13, चण्डीगढ़ के परिसर में बाल संस्कार शाला प्रकल्प के अंर्तगत विभिन्न प्रस्तुतियाँ दी गई। इस अवसर पर चंडीगढ़ प्रांत से श्रीमती निर्मला अग्रवाल, श्रीमती गीता टंडन, श्रीमती जसपिंदर सूरी, राकेश सहगल, श्रीमती मीना राणा, एचसी कुमार, ईस्ट ज़ोन से आरके जैन, प्रमोद आहूजा, जेआर टंडन, हेम चंद गुप्ता तथा सभी शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, महिला प्रमुख, संस्कार प्रमुख और सेवा प्रमुखों ने भाग लिया। मंच संचालन श्रीमति सुनीता अरोड़ा द्वारा किया गया, आरके जैन ने सभा में पधारे सभी पदाधिकारियों का विधिवत स्वागत किया और परिचय दिया। इस प्रोग्राम में पाँच वर्ष से पन्द्रह वर्ष के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में देश प्रेम के गीत, कबीर जी के दोहे, श्लोक, ईश्वर प्रार्थनाएँ, व्यायाम और संस्कार के अन्य कार्यक्रम दर्शाये गये। कार्यक्रम का आरंभ वन्दे मातरम् गीत से और राष्ट्रीय गान से हुआ। बाल संस्कार शाला चलाने वाली शिक्षिकाओं को प्रांत से आये पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया और प्रोग्राम में भाग लेने वाले बच्चों को मेडल्स और गिफ्ट्स दिये इस अवसर पर ईस्ट जोन की शाखाओं द्वारा जलपान वितरित किया।
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो