चंडीगढ़, (अच्छेलाल), विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य व भीषण गर्मियों के वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन पंचकूला द्वारा ट्राईसिटी में चार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि पहला रक्तदान शिविर कुमार ब्रदर्स केमिस्टस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से मार्केट सेक्टर-11 डी चंडीगढ़ में लगाया गया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ का विशेष सहयोग रहा। ब्लड बैंक कमांड अस्पताल चंडीमन्दिर की टीम ने 70 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर का उद्घाटन कुमार ब्रदर्स केमिस्टस प्राइवेट लिमिटेड से अश्वनी कुमार सिंगला ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया व उनको रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर उनके साथ रेडक्रॉस के नोडल ऑफिसर पूनम मालिक व ट्रैनिंग सूपर्वाइज़र सुशील कुमार टाँक भी उपस्थित रहे।
दूसरा रक्तदान शिविर पंचकूला सेक्टर 6 की मार्केट में सिटी मेडिकोस के सहयोग से लगाया गया। ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला कि टीम ने डॉक्टर अमित सम्मी कि देखरेख में 39 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। तीसरा रक्तदान शिविर मोहाली फेज 5 की मार्केट में अविन कार्तिक रेस्टोरेंट व शाइन डिजाइन इंफोनेट प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से लगाया गया। ब्लड बैंक सिविल अस्पताल फेज 6 मोहाली की टीम ने डॉक्टर सानया कि देखरेख में 75 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। चौथा शिविर जीरकपुर में गुरुद्वारा श्री नाभा साहिब के सहयोग से लगाया गया। ब्लड बैंक एम केयर ब्लड सेंटर जीरकपुर कि टीम ने डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल कि देखरेख में 51 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।
अश्वनी कुमार सिंगला ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से वरीन्द्र कुमार गांधी, रमेश सुमन, मधु खन्ना, जनक मुंजाल, शत्रुघन कुमार ब्लड बैंक के डॉक्टर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो