
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला अध्यक्ष ने संयोजक और सह संयोजक नियुक्त किए
पंचकूला, (अच्छेलाल), भारतीय जनता पार्टी 23 जून को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को पूरे प्रदेश में मना रही है। जिला स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता हर शक्ति केंद्र पर डा. मुखर्जी के बलिदान दिवस को मनाएंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने ज़िला पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कार्यकर्ताओं के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सतपाल गुप्ता को संयोजक और नरेश सेन को सह संयोजक बनाया गया है। जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि पंचकूला के हर शक्ति केंद्र पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता शक्ति केंद्रों पर अपनी-अपनी उपस्थित सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम में अपने शक्ति केंद्र पर रहने वाले सभी प्रदेश, जिला और मंडल में रहने वाले पदाधिकारी, मोर्चों के पदाधिकारी, विभाग एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, शक्ति केंद्र, त्रिदेव, बूथ अध्यक्ष और बूथ समितियों के कार्यकर्ताओं को भी अवश्य शामिल करें। जिला अध्यक्ष ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद के बलिदान दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अन्य लोगों को भी जोड़े और उन्हें डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी और उनके कार्यों में बारे में पूरी जानकारी दें। कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि हर कार्यकर्ता कार्यक्रम की रिपोर्टिंग को सरल एप और सोशल मीडिया पर जरूर अपलोड करें।
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो