न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। थाना मण्डी पुलिस ने मुठभेड के दौरान महिलाआंे से चैन स्नैचिंग की घटना का खुलासा करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने मंे सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध अस्लाह, घटना में प्रयुक्त 01 एक्टिवा स्कूटी व 16,500 रुपये नगद बरामद किए है। पुलिस ने तीनांे आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों के समक्ष चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि विगत् 11 जून को अनीता सिंघल पत्नी वीरेंद्र कुमार सिंघल निवासी कृष्णा नगर, स्टेट बैंक वाली गली, चिलकाना रोड थाना मण्डी ने एक लिखित तहरीर देकर दो अज्ञात युवकों द्वारा उसके गले से चैन को झपट्टा मारकर लूटने व अपने एक अन्य साथी के साथ स्कूटी पर फरार होने के संबंध में थाना मण्डी पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मण्डी थानाध्यक्ष नेमचन्द के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जैसे ही शक्ला पुरी रोड पर रजवाहे की पटरी के पास बन्द पड़े मकान के पास दबिश दी, तो बदमाशों ने पुलिस को नजदीक आता देख जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा घेर घोंटकर तीन आरोपियों शाजेब पुत्र सईद अहमद, उमेश उर्फ पिचकन पुत्र मास्टर ताहसीन निवासीगण मैसूर पैलेस थाना मण्डी व अनस पुत्र इरशाद निवासी आली का मौहल्ला तेलियो वाला चौक निकट चाँद हकीम की दुकान थाना मण्डी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से महिला से लूटी गयी आधी चैन को बेचकर मिले 16,500 रुपये नगद, अवैध असलाह, घटना मंे प्रयुक्त 01 एक्टिवा स्कूटी बरामद की है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम तीनों ने 11 जून को रात में 10 बजे करीब पुराने कलसिया रोड पर कृष्णा नगर से एक महिला के गले से झपट्टा मारकर सोने की चैन लूटी थी, जिसे हमने सहारनपुर में ही एक राह चलते व्यक्ति को रूपये 16500 रुपये में बेच दिया था। जब हम तीनों शकलापुरी रोड पर राजवाहे की पटरी के पास बन्द पड़े मकान के पीछे पैसो का बंटवारा कर रहे थे कि पुलिस अचानक पहुंच गयी और हमें पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि हम तीनों ने 23 जून को बडतला यादगार थाना कोतवाली नगर में सुबह करीब 8.00 बजे एक महिला के गले से चैन छिनने के लिये झपट्टा मारा था। झपट्टा मारते ही यह महिला सड़क पर गिर गई थी और उसे चोट लग गई थी। कुछ दिन पहले भी हमने कई जगह महिलाओं से चैन छीनने का प्रयास किया लेकिन हम कामयाब नहीं हो पाये। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो