न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को थाना नागल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना नागल प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि विगत् 27 जून को वादी ने एक लिखित तहरीर देकर आरोपी हिमांशू पुत्र फूल कुमार निवासी ग्राम मडकी थाना नागल पर उसकी नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के संबंध में थाना नागल पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। श्री बौद्ध ने बताया कि उनके नेतृत्व में उपनिरीक्षक असगर अली व उपनिरीक्षक यूटी राखी शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर मुकदमें में वांछित आरोपी हिमांशू को ग्राम मढकी के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो