
न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। थाना गंगोह पुलिस ने 01 शातिर गौकश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4.80 किलोग्राम गौमांस व 01 छुरा नाजायज बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
गंगोह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हृदय नारायण सिंह ने बताया कि विगत् 28 जून को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने 01 शातिर गौकश शोएब पुत्र सबदर निवासी ग्राम बुड्ढाखेड़ा थाना गंगोह को ग्राम बुढाखेडा के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 04 किलो 800 ग्राम गौमांस व 01 लोहे की तराजू तथा 01 छुरा नाजायज बरामद किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना गंगोह पर धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया है। पुलिस द्वारा दबोचे गये आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह व उसके दो अन्य साथी मिलकर गौकशी करते हैं। हम तीनो मिलकर जंगल में घूम रहे आवारा गौवंश को पकड़कर सुनसान जगंल मे ले जाकर काट देते है और मीट को आस-पास के क्षेत्रों में बेच देते है, जिससे हमें अच्छा मुनाफा हो जाता है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो
A