न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर लोकसभा सीट पर इंडी गठबंधन के प्रत्याशी इमरान मसूद रहे विजयी
भाजपा प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा दूसरे व बसपा प्रत्याशी माजिद अली ने किया तीसरा स्थान हासिल
सहारनपुर। सहारनपुर लोकसभा सीट की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुयी मतगणना में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी व पूर्व विधायक इमरान मसूद ने लगभग 65 हजार मतों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी व पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा को हराकर सांसद निर्वाचित घोषित किए गए जबकि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी माजिद अली को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।
गौरतलब है कि सहारनपुर लोकसभा सीट के चुनाव में विगत् 19 अप्रैल को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न कराया गया था। चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुरूप आज सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः 8 बजे शुरू हुयी मतगणना में सहारनपुर लोकसभा सीट के इंडी गठबंधन के प्रत्याशी इमरान मसूद ने अपनी बढ़त बना ली थी। जो आखिरी तक बनी रहीं। देर शाम सपन्न हुयी मतगणना में इंडी गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद ने 5 लाख 46 हजार 796 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा को 65446 मतों के अंतर से पराजित कर दिया। भाजपा के राधव लखन पाल शर्मा को 4 लाख 81 हजार 350 मत व बहुजन समाज पार्टी के माजिद अली को 1 लाख 79 हजार 807 मत हासिल हुए। इसके अलावा चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशी अपनी जमानत भी बचाने में नाकामयाब रहे। चुनाव परिणाम की घोषणा के पश्चात नवनिर्वाचित सांसद इमरान मसूद मतगणना स्थल पर पहुंचे तथा अपनी जीत का श्रेय कांग्रेस, इंडी गठबंधन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता को दिया।
शत प्रतिशत रहा राष्ट्रीय लोकदल का लोकसभा चुनाव परिणाम: चौ.नीरपाल
सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ की बैठक में लोकसभा चुनाव मंे बागपत सीट पर डॉ.राजकुमार सागवान व बिजनौर लोकसभा सीट पर चंदन चौहान की जीत पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जतायी गयी। साथ ही जनता का आभार व्यक्त किया गया।
स्थानीय हकीकत नगर स्थित शिविर कार्यालय पर आयोजित बेठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ.नीरपाल सिंह ने कहा कि बागपत लोकसभा सीट से डॉ.राजकुमार सागवान व बिजनौर लोकसभा सीट से चंदन चौहान की जीत ने साबित कर दिया है कि जनता में राष्ट्रीय लोकदल का विशेष प्रभाव है। जिसके चलते लोकसभा चुनाव में रालोद का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। उन्होंने कहा कि यदि गठबंधन के तहत रालोद को 10 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका दिया जाता तो रालोद सभी दस सीटांे पर जीत हासिल कर अपना परचम लहराने का काम करती। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के बढ़ते जनाधार के चलते पार्टी संगठन को गांव-गांव व कस्बों तक मजबूत बनाने का काम किया जायेगा।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)