
न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। किन्नरों का क्षेत्र विवाद को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। यही नहीं एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फर्जी किन्नर बनकर बधाई मानने का आरोप भी लगाया है। आज इसी कड़ी में किन्नरों का एक पक्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला और शिकायती पत्र सौंपते हुए जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी तथा दूसरे पक्ष के दबंग किन्नरों के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की।
आज शाहिद उर्फ पूजा किन्नर निवासी इन्द्रा बस्ती थाना जनकपुरी के नेतृत्व में दर्जनों किन्नर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे और उन्हें शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि वह एक किन्नर है, उसका पेशा बधाई मांगना है, हम किन्नरों के बधाई मांगने को लेकर कोई विवाद ना हो, इसलिए क्षेत्र बंटे हुए होते है। क्षेत्र में बधाई मांगने को लेकर न्यायालय द्वारा भी 2016 में प्रार्थी के हक में आदेश पारित किये जा चुके है, जिनके आदेश की प्रति प्रार्थी द्वारा इस प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न की जा रही है। आरोप है कि विपक्षीगण गाहे-बगाहे प्रार्थी एवं उसके साथियों को बधाई मांगने से रोकते है तथा प्रार्थी एवं उनके साथियों के मारपीट करते है तथा जान से मारने एवं झूठे मुकदमें में फँसाने की धमकी देते रहते है। विपक्षीगण बहुत ही शातिर व आपराधिक किस्म के व्यक्ति है, जिन्हांेने जिला सहारनपुर में अपना एक संगठित गिरोह बना रखा है जो लोगो से कभी बधाई के नाम पर एवं कभी गुंडा गर्दी के तौर पर पैसे वसूलते है। उसने आरोप लगाया कि सभी विपक्षीगण फर्जी तौर पर किन्नर बने हुये है तथा इनका मेडिकल कराकर जांच करायी जानी आवश्यक है। उन्होंने एसएसपी से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने एवं अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो