
न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
आईआईए सभागार में अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस-2024 मनाया गया
सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन ने यदि कोई रोजगार देने वाला सेक्टर है, तो वह एमएसएमई सेक्टर ही है। उन्होंने कहा कि उद्योग की समस्या का निराकरण कराना ही उनकी पहली प्राथमिकता है इसलिए सभी उद्यमी उद्योग से सम्बन्धित कोई भी समस्या है, तो उसे उद्योग बन्धु मंच पर अवश्य प्रस्तुत करें, ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सकंे।
मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन आज यहां आईआईए भवन में विश्व एमएसएमई दिवस पर आयोजित कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा उद्योगों को बढ़ावा देने की है और वह उद्योगों की समस्याओं को शासन स्तर से हल कराने का भरसक प्रयास करेंगें। चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना ने कहा कि एग्रीकल्चर क्षेत्र के बाद सबसे अधिक रोजगार देने वाला यदि कोई सेक्टर है, तो वह एमएसएमई सेक्टर ही है। विश्व में 70 प्रतिशत व्यापार एमएसएमई सैक्टर के माध्यम से ही होता है और 50 प्रतिशत रोजगार विश्व में एमएसएमई सैक्टर से ही दिया जा रहा है। इसलिए एमएसएमई सैक्टर देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है। देश में 46 करोड़ लोगो का जीवन यापन एमएसएमई सेक्टर पर निर्भर है। उपायुक्त उद्योग वी.के.कौशल ने जिला उद्योग केन्द्र हमेशा उद्यमियांे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और उद्यमियों की समस्या हमारे विभाग की समस्या है। उन्होंने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से किसी भी विभाग से एनओसी लेनी है, तो इस पोर्टल के माध्यम से ली जा सकती है और जो नया उद्यमी नया उद्योग लगा रहा है वह हमारे विभाग में आवेदन कर दें क्योकि 72 घण्टे में एनओसी मिलने का प्रावधान है जिसकी समय अवधि 1000 दिन की है। अग्रणी बैंक प्रबन्धक प्रवीण जमुआर ने कहा कि सरकार ने एक जन सामर्थ पोर्टल लॉच किया है इस जन सामर्थ पोर्टल पर सभी सब्सिडी योजनाएं है। उन्हांेने कहा कि उद्वमियों को प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं ओडीओपी योजना आदि का लाभ अवश्य लेना चाहिए। उन्होने कहा कि किसी भी बैंक से ऋण लेने में कोई समस्या आ रही है तो उनके संज्ञान में अवश्य लाया जाये, ताकि समस्या का समाधान कराया जा सकें। संस्था के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मिगलानी ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यशाला में संस्था के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि सुमित राजेश महाजन एवं विशिष्ट अतिथि उपायुक्त उद्योग वीकेकौशल को संस्था का एक प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर शाहजेब अली, आरिफ अंसारी, गुलबहार, कुरबान, नौशाद, सलमान, मौ.शारिक, अतीक, अकरम, दानिश, अमजद, दिलशाद, नसीम अली, मुस्तकीम, एस.कुमार अरोडा, आरके धवन, राकेश गांधी, संजय बजाज, गौरव चोपड़ा, अनूज कुमार जैन, शिवम गोयल, मनोज जैन, सुरेन्द्र मोहन कालडा, अशोक गांधी, हरजीत सिंह, विनय दहूजा, अनिल अग्रवाल, दर्शन कुमार गुप्ता, परमजीत सिंह, योगेश कुमार, अरविन्द खन्ना, चिराग सुनेजा, राजेश गुप्ता, सुनील वर्मा, नौशाद अली, मनमोहन सिंह, अमित अरोड़ा आदि सदस्य उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो