
न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
व्यापारियों एवं उद्यमियों को किया जाएगा सम्मानित
उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं का समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए निस्तारण: जिलाधिकारी
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस 29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर दानवीर भामाशाह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी लगाई जाएगी और पूंजी निवेश करने वाले व्यापारियों व उद्यमियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
जिलाधिकारी मनीष बंसल कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला उद्योग बंधु एवं व्यापारी कल्याण दिवस के आयोजन हेतु बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट में दोपहर 12ः30 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दानवीर भामाशाह ने महाराणा प्रताप के लक्ष्य को साकार करने के लिए अपनी सारी सम्पत्ति दान कर दी थी। उन्होंने जिले के उद्यमियों एवं व्यापारियों से आव्हान किया है कि वह निर्धारित समय व स्थान पर पधार कर कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निवेश मित्र पोर्टल पर कोई भी प्रकरण समय सीमा के बाद लंबित न रहे। शासन द्वारा निर्धारित नियमों एवं मानकों का पालन करते हुए यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि किसी भी उद्यमी एवं व्यापारी को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। उन्होेने कहा कि उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तारक निस्तारण किया जाए। उन्होने उपायुक्त उद्योग से जनपद में उद्यमियों द्वारा हस्ताक्षरित एमओयू की स्थिति को भी जाना। इसके साथ ही उन्होने धरातल पर उतारे जाने वाले एमओयू एवं जनपद के औद्योगिक परिवेश की भी जानकारी ली। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, उपायुक्त उद्योग वीके कौशल सहित उद्यमी रविन्द्र मिगलानी, अनूप खन्ना, अनुपम गुप्ता, प्रमोद सड़ाना, मंजीत अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो