न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। देवबंद कोतवाली पुलिस ने टयूबवैल की मोटर से तांबे का तार चोरी करने वाले चार शातिर बदमाशों को दबोचकर उनके कब्जे से भारी मात्रा में तांबे का तार, मोटर खोलने के उपकरण व नगदी बरामद कर जेल भेज दिये।
देवबंद कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 21 जून को वादी प्रदीप कुमार पुत्र सुबे सिंह निवासी गांव भायला खुर्द थाना देवबंद व 22 जून को वादी मुकेश कुमार त्यागी पुत्र हरिवंश त्यागी निवासी गांव कुरडी थाना देवबंद की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ खेत के टयूबवैल की मोटर के तार चोरी करने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्हांेने बताया कि आज उपनिरीक्षक अमनपाल सिंह व केपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भायला बड़गांव रोड नहर पुलिया के पास से चार शातिर चोरो नदीम पुत्र तौसीफ, शफीक पुत्र मुरसलीन, जावेद पुत्र रागिब निवासीगण नूनाबड़ी थाना बड़गांव व कामरान पुत्र कामिल निवासी मटकोटा कस्बा व थाना देवबंद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से 4 किलो 150 ग्राम तांबे का तार, चोरी के उपकरण व एक हजार रूपये की नगदी बरामद कर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो