
न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
जिला व्यापार मण्डल का शिष्टमंडल नवान्गतुक जिलाधिकारी से मिला
सहारनपुर। उ.प्र.उद्योग व्यापार मंडल की जिला इकाई का एक शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन के नेतृत्व में नवान्गतुक जिलाधिकारी मनीष बसंल से आज कलेक्टेªट सभागार में भेंट की और उनको तिरंगा पटका, पुस्तक व श्रीराम मंदिर का चित्र भेंट कर स्वागत किया।
जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने जिलाधिकारी से मांग की कि वर्षों से सहारनपुर में एक आधुनिक व नवीन बस अड्डे की निर्माण की योजना लम्बित है, लेकिन इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा है, जिससे आम जन को बस यात्रा के लिए बहुत अधिक कठिनाई के साथ-साथ जाम लगे रहने का भी सामना करना पड़ रहा है, साथ ही श्री टण्डन ने मांग की कि अगले माह से शुरू होने वाली कांवड यात्रा को सुरक्षित व सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्य योजना बनायी जाये और व्यापारी समस्याओं के निदान के लिए बना व्यापार बंधु के फोरम को भी प्रभावशाली ढंग से पुनः सक्रिय किया जाये। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने व्यापारी प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि व्यापारियों व जनमानस की विभिन्न सुझावों व समस्याओं के प्रति समयबद्धता के साथ सब की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य किये जायेंगे। उन्होंने व्यापार व उद्योग जगत व सभी क्षेत्रों से जुड़े प्रमुख प्रतिनिधियों से शासन-प्रशासन की नीतियों व जनकल्याण के कार्यों में सुझाव एवं सहयोग करने की भी अपील की। शिष्ट मण्डल में जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, कर्नल संजय मिडढा, मुरली खन्ना, संदीप सिंघल, अशोक मलिक, संदीप सिंघल, आदि व्यापारी प्रतिनिधि के साथ-साथ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे /
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो