न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। थाना नागल पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही पर चोरी की छह बाईक बरामद की है।
विदित हो कि विगत् 28 जून को वादी सागर पुत्र चतरपाल निवासी ग्राम जौला डिंडोली थाना नागल की लिखित तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ वादी की बाईक चोरी कर ले जाने के सम्बंध में थाना नागल पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उनके उपनिरीक्षक महेश चन्द्र व सचिन त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भाटखेड़ी रोड से दो शातिर चोरों समीर पुत्र खुशनसीब निवासी दयानंद स्कूल के पीछे कस्बा व थाना नागल व सुहैल उर्फ सोहेल पुत्र रमन्नक अली निवासी ग्राम भनेडा खास थाना देवबन्द को चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की पांच बाईके भी बरामद कर ली। थाना प्रभारी श्री बौद्ध ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वह अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए बाईक चोरी कर राह चलते लोगों को सस्ते दामों मंे बेच देते है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का जेल भेज दिया है।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो