न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। रामपुर मनिहारान पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 लोहे के सरिये व 01 लकड़ी का डण्डा बरामद किया है।
गौरतलब रहे कि विगत् 29 जून को वादी मनोज कुमार पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी ग्राम सहजवी थाना रामपुर मनिहारान की तहरीर पर 6-7 अज्ञात लड़को द्वारा एक राय होकर जान से मारने की नियत से वादी के चचेरे भाई प्रतीक को बचाने आये ठाठ सिंह के ऊपर हमला करने के सम्बन्ध में कोतवाली रामपुर मनिहारान में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक आनंद पोसवाल व पंकज मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हरपाल मार्ग पर स्थित पीर के पास से तीन आरोपियों रहमान पुत्र इरशाद, सोहेल पुत्र साजिद व शाकिब पुत्र शमशाद निवासीगण ग्राम हरपाली थाना रामपुर मनिहारान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 02 लोहे के सरिये व 01 लकड़ी का डण्डा बरामद कर लिया। थाना प्रभारी श्री शर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान दबोचे गये आरोपियों ने बताया कि विगत् 29 जून की शाम हम तीनों व हमारे अन्य साथी अकमल पुत्र बाली, इजमाम पुत्र इकराम निवासीगण हरपाली थाना रामपुर मनिहारान ग्राम हरपाली अड्डे पर प्रतीक की लाईब्रेरी के सामने स्टंट कर रहे थे, तो प्रतीक के साथ हमारी स्टंट को लेकर कहासुनी हो गयी थी। थोड़ी देर बाद हमने प्रतीक को सबक सिखाने के लिए उसके ऊपर जान से मारने की नियत से मारपीट शुरू कर दी थी तथा फरार हो गए थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो