न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। थाना गंगोह पुलिस ने मोबाईल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की तीन मोबाइल व 2020 रूपये की नगदी बरामद हुयी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
गौरतलब रहे कि विगत् 11 जून को मौ.मौहम्मद गौरी निवासी वादिया की तहरीर पर उसके घर तथा पडौसी रईस अहमद पुत्र जहीर अहमद, उदय पुत्र युनूस तथा मौ.रफी पुत्र हबीब के घर से रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा मोबाइल फोन व नगदी चोरी करने के संबंध में थाना गंगोह पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। श्री सिंह ने बताया कि आज उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना कस्बा गंगोह के शामली बस स्टैण्ड के पास खाली पड़े प्लाट से दो आरोपियों समीर पुत्र नावेद व हबीब पुत्र मौहम्मद सिद्दीकी उर्फ राजा निवासीगण अशोक विहार 30 फुटा रोड़ अशोक विहार थाना लोनी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल व 2050 रूपये की नगदी बरामद कर ली। थाना प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान दबोचे गये आरोपियों ने बताया कि उनके कब्जे से बरामद तीनो फोन व नगदी उन्होंने कस्बा गंगोह में मौहल्ला मौहम्मद गौरी में तीन मकानों मे रात में घर में घुसकर चोरी किये थे, जबकि तीन मोबाइल उन्होंने राहगीरांे को सस्ते दामों में बेच दिये थे। आज भी हम कस्बा गंगोह में चोरी करने के इरादे से आये थे, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो