न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
आईएमए से जुड़े चिकित्सकों ने खुशी का किया इजहार
सहारनपुर। जनपद के चिकित्सक डॉ.उत्कर्ष नौसरान को लंदन में आयोजित रॉयल कॉलेज ऑफ रीडियोलॉजिस्ट के सम्मान समारोह में फैलोशिप ऑफ रॉयल कॉलेज ऑफ रेडियोलॉजिस्ट की उपाधि प्रदान की गई। डॉ.उत्कर्ष नौसरान की इस उपलब्धि पर आईएमए से जुड़े चिकित्सकांे ने हर्ष व्यक्त किया है।
विदित हो कि जनपद के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ.नरेश नोसरान के होनहार बेटे डॉ.उत्कर्ष नौसरान ने इस उपाधि को हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है। इससे पूर्व डॉक्टर उत्कर्ष आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से सीटी स्कैन व एमआरआई की सुपर स्पेशलिस्ट डिग्री प्राप्त कर चुके हैं। डॉ.उत्कर्ष नौसरान ने बताया कि शीघ्र ही वे सहारनपुर में अपना डायग्नोस्टिक्स शुरू करने जा रहे हैं, जो कि आधुनिकतम मशीनों ,एमआरआई ,सीटी स्कैन, अल्ट्रा साउंड ,डिजिटल एक्सरे व पैथोलॉजी से सुसज्जित होगा। डॉ.उत्कर्ष की इस उपलब्धि पर महापौर डॉक्टर अजय सिंह, आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर कलीम अहमद समेत अनेक चिकित्सकांे ने खुशी जाहिर की है।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो