
न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। बेहट थाना क्षेत्रान्तर्गत छोटा हाथी और क्रेटा कार की भीषण भिड़ंत में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया। परिजनों ने कानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनो वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
हादसा दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर कोतवाली बेहट इलाके के कलसिया व बेहट के बीच शनिवार की देर रात हुआ। बेहट कस्बे के जगदम्बा कालोनी (तहसील के सामने) के रहने वाले 30 वर्षीय शारिक़ उर्फ इफ्फत पुत्र खलील छोटा हाथी चलाता है। शनिवार की देर रात वह कलसिया की ओर से बेहट आ रहा था। जैसे ही वह वन विभाग की नर्सरी के पास पहुंचा तो सामने से आ रही क्रेटा कार की आमने सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनो वाहनों के परखच्चे उड़ गए और चालक शारिक दुर्घटनाग्रस्त हुए छोटा हाथी में फंस गया। राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना के करीब एक घंटा बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेते हुए जाम खुलवाया। उधर, अस्पताल में इलाज के दौरान 30 वर्षीय शारिक़ उर्फ इफ्फत पुत्र खलील की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि परिजनों ने कानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया है। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव परिजनों को सौंप दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो