
न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
शूटिंग रेंज शीघ्र चालू करने के दिए निर्देश
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम तथा नगर निगम में बने आईसीसीसी का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने आज डा.अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंचकर बैडमिन्टन हॉल, जूडो हॉल, मल्टीपरपज हॉल, जूडो छात्रावास, स्विमिंग पूल व शूटिंग रेज का निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्विमिंग पूल की क्रमानुसार गहराई की नाप व स्विमिंग पूल में प्रवेश हेतु निर्देश 48 घंटे में लिखवाने व स्टाटिंग ब्लाक बनवाने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने स्टेडियम में पीने के पानी की व्यवस्था कराने के निर्देश देते हुए कहा कि स्टेडियम में खेल विभाग द्वारा नियुक्त प्रशिक्षकों द्वारा ही प्रशिक्षण दिया जाये। उन्होंने अवैध रूप से प्रशिक्षण देने वालों की पते सहित सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने शूटिंग रेंज शीघ्र चालू कराने व अपनी देखरेख में सिन्थेटिक ट्रैक रिपेयर कराने के साथ ही स्टेडियम की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सहारनपुर स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से विभिन्न जंक्शनांे व शहर में लगाये गये कैमरों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि आईसीसीसी को चालू रखा जाए। उन्होंने कहा कि बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों की भी आईटीएमएस प्रणाली द्वारा गणना की जाए। उन्होंने जीआईएस की विभिन्न परतों को देखा और उनके बारे में चर्चा की। इस दौरान एनईसी के प्रतिनिधियों ने सीसीटीवी, आईटीएमएस, जीआईएस, पीए, ईसीबी, ओएफसी, नेटवर्क आदि जैसे विभिन्न समाधानों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना, उपक्रीडाधिकारी काशी नरेश यादव एवं आईसीसीसी तथा स्टेडियम के कर्मचारी मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो