न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर ,विकास प्राधिकरण द्वारा सहारनपुर विकास क्षेत्र में जोन-08 के अन्तर्गत उमर पैलेस के सामने गली में, रमजानपुरा, बेहट रोड, सहारनपुर में इफ्तिखार द्वारा लगभग 10’x90′ की माप में भूतल पर 09 दुकानों के निर्माण कार्य को 05-06-2024 को सील किया गया। सील की कार्यवाही उपाध्यक्ष एवं सचिव के निर्देशो में की गयी। सील की कार्यवाही के दौरान रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव (अवर अभियन्ता), लाल बहादुर (मेट), चरण सिंह (मेट आउटसोर्सिंग) व अलीम मौजूद रहें । वहीं जानकारी देते हुए प्राधिकरण सचिव गजेंद्र कुमार ने बताया कि अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील/ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील/ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जनसामान्य को सूचित किया है कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें, कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए निर्माणकर्ता स्वयं उत्तरदायी होंगे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)