![](http://nyayparikramanews.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-01-at-6.40.40-PM.jpeg)
न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
चंडीगढ़, (अच्छेलाल), भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में पार्टी के उपाध्यक्ष दविंदर सिंह बबला, शक्ति प्रकाश देवशाली, प्रवक्ता नरेश अरोड़ा, सह संयोजक शिविंदर मंडोत्रा, मण्डल 10 की अध्यक्ष सुरभि ठाकुर, महामंत्री हरीश चंद्र छाबड़ा, विजय राणा, बिट्टू, बलबीर रावत, कश्मीर सिंह, उमेद सिंह, सोमवीर, शिवालिक, सुनील, मंगल अग्रवाल, दीपू,मुकेश ने मिलकर पर्यावरण को बचाने के लिए फल और फूलों के 80 पौधे रोपे।
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो