राजन रेखी की उपलब्धि पर चण्डीगढ़ को गर्व है : डॉ. संदीप संधू
विहिप ने भी किया सम्मान
जल्द ही गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी नाम दर्ज होने जा रहा है राजन रेखी का
चण्डीगढ़, अच्छेलाल, प्रतिष्ठित इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स ने पिछले दिनों चण्डीगढ़ निवासी राजन रिखी को देश का सबसे बड़ा रक्तदानी घोषित किया था। इस उपलब्धि के लिए आज चण्डीगढ़ की बेटी के नाम से मशहूर डॉ. संदीप संधू ने राजन रेखी को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। उनके साथ-साथ विश्व हिन्दू परिषद् के विभाग प्रमुख प्रदीप शर्मा ने भी उनका सम्मान किया। इस अवसर पर समाजसेवी हाजी नौशाद अली भी मौजूद रहे। डॉ. संदीप संधू, जो चण्डीगढ़ विकास समिति की अध्यक्ष भी हैं, ने इस मौके पर कहा कि राजन रेखी को ये सम्मान मिलना चण्डीगढ़ के लिए एक अंत्यंत गर्व की बात है। प्रदीप शर्मा ने कहा कि सभी को राजन रेखी से प्रेरणा लेकर अधिकाधिक संख्या में रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए।
राजन रेखी, जो श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य हैं, ने इस अवसर कहा कि इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद उनका लक्ष्य 400 बार रक्तदान करना है। उन्होंने जानकारी दी कि गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स वाले भी उनसे सम्पर्क कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि राजन रेखी को इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स द्वारा जारी प्रमाणपत्र के मुताबिक उन्होंने 8 अगस्त 1991 से लेकर 14 मई 2024 तक की समयावधि में अब तक कुल 222 बार रक्तदान किया है, जिनमें एक बार व्हाइट ब्लड सेल्स, एक बार बोन मैरो, 72 बार व्होल ब्लड व 148 बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स डोनेट किए हैं।
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो