न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। थाना सरसावा पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
विदित हो कि 10 जून को आशीष आर्य पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम हरपाल थाना नकुड ने एक आरोपी पर ज्ञानदीप वैदिक गुरुकुल स्कूल सौराना के रसोई से दो गेहू के कट्टे चोरी करने के सम्बन्ध में थाना सरसावा पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। इसके अलावा 31 मई को बिजेन्द्र सिंह पुत्र बाज सिंह ग्राम रायपुर थाना सरसावा सहारनपुर केन्द्र प्रभारी वी पैक्स इब्राहीमपुरा ने थाने पर लिखित तहरीर देकर अभियुक्त काला पुत्र तासीन निवासी ग्राम सलेमपुर थाना सरसावा जनपद सहारनपुर व अन्य साथी द्वारा समिति गोदाम में घुसकर गेहूं चोरी करने के सम्बन्ध मे थाना सरसावा पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय के नेतृत्व में आज मुकदमों में वांछित अभियुक्त मनीष पुत्र रगवीर निवासी मौ.कानूनगोयान कस्बा व थाना सरसावा को मकदूम शाह के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 820 रूपये नगद बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो