न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। थाना मिर्जापुर पुलिस ने गौकशी में वांछित चल रहे 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
विदित हो कि 20 अप्रैल को वादी उपनिरीक्षक भुपेश शर्मा ने नौशेरा जंगल से बरामद गौवंशीय पशु की खाल बरामदगी के आधार पर थाना मिर्जापुर पर धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम पंजीकृत कराया था।
थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह के नेतृत्व में आज पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुकदमें में वांछित अभियुक्त मानी उर्फ इमरान पुत्र सुलेमान व कौसर पुत्र सुलेमान निवासीगण ग्राम मिर्जापुर पोल थाना मिर्जापुर को नौशेरा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो