
न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
जिलाधिकारी से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल
सहारनपुर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी मनीष बंसल से मिला और व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण कराये जाने की मांग की।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल एक प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष मुकुंद मनोहर गोयल के नेतृत्व जिलाधिकारी से मिला और बताया कि महानगर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हवाई अड्डा बनाने की घोषणा की गई थी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया था की लोकसभा चुनाव से पहले दिसंबर 2023 तक हवाई अड्डे का परिचालन शुरू हो जाएगा। परंतु आज उसके 6 माह बाद भी हवाई अड्डे का परिचालन शुरू नहीं हुआ है एवं ना ही परिचालन की कोई तिथि अभी तक घोषित की गई है। उत्तर प्रदेश शासन की प्राथमिकता की सूची में शामिल सहारनपुर के हवाई अड्डे का परिचालन शीघ्र से शीघ्र शुरू कराया जाये। महानगर में बस अड्डे की एक भीषण समस्या है, जिसके कारण पूरे शहर में हर समय जाम लगा रहता है एवं बस अड्डे को सहारनपुर से बाहर दिल्ली रोड पर आवास विकास क्षेत्र में ले जाने की स्वीकृति दी हुई है, परंतु परिवहन विभाग एवं आवास विकास परिषद में आपसी सहमति न होने के कारण अभी तक बस अड्डा नगर से बाहर आवास विकास क्षेत्र में नहीं जा पाया है एवं रोजाना पूरे शहर में जाम लगा रहता है। दोनों विभागों परिवहन विभाग एवं आवास विकास परिषद में समनवय स्थापित कराकर बस अड्डे की समस्या का समाधान कराया जाए। आज से मानसून की बारिश से शुरू हो गई है एवं सहारनपुर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहे है। चाहे वह सड़क निर्माण हो या नाला निर्माण हो या फिर नालो की सफाई का कार्य हो। मानसून पूरी तरह से शुरू हो जाने के बाद पूरे शहर में जल भराव की समस्या उत्पन्न होने वाली है। उन्होंने कहा कि समय रहते नगर निगम को निर्देशित किया जाये कि मानसून शुरू होने से पहले जल्द से जल्द नगर के सभी नालों की सफाई एवं जो कार्य सड़क निर्माण इत्यादि के चल रहे हैं उन्हें समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये जाये। प्रतिनिधि मंडल में महानगर महामंत्री इंजीनियर अजय शर्मा, प्रदेश सघठन मंत्री सुमित मलिक, प्रदेश मंत्री गगन जैन, उपाध्यक्ष संजय मोहन गुप्ता, प्रशांत गोयल, अंकित जैन, प्रवीण गाबा, गौरव अग्रवाल, पवन गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, गौरव गुप्ता, दीपक रहेज़ा, अतुल गुप्ता आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो