
न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग अण्डर-17 के फाइनल मैच में प्रगति गुप्ता ने अरीशा मलिक को 21-16 व 21-18 से हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया।
डॉ.बी.आर अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम मंे आयोजित जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना व वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी शेर सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने कहा कि आज की युवा वर्ग के लिए खेल सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन का साधन भी है जिससे कि वह अपने शरीर को फिट भी रख सकते हैं और यह बड़ी अच्छी बात है कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बच्चों ने दिल से भाग लिया है। वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी शेर सिंह ने कहा कि आज के युग में खली एक ऐसा क्षेत्र है, जहां आपको अपने स्वास्थ्य को फिट रखने के लिए जगह मिलती है। प्रतियोगिता अंडर 13 बालिका वर्ग के मुकाबले में आराध्या सिंह ने पहले सेमि फाइनल मैच में सयूरी को 21-15 व दूसरे सेमि फाइनल में एर्नाकोर ने गुरलीन कौर को 21-16 से हराकर फाइनल मैच में प्रवेश कर लिय। फाइनल मैच में आराध्या सिंह ने अर्न कौर को 21-16 व 21-15 से मैच जीत लिया। अंडर-15 बालिका वर्ग के फाइनल मैच में प्रगति गुप्ता ने अलीशा मलिक को 21-17 व 21-18 से मैच जीतकर खिताब हासिल कर लिया। अंडर-11 के पहले सेमि फाइनल मैच में सयूरी ने पाखी चौधरी को 21-16 तथा दूसरे सेमि फाइनल मैच में गुरलीन कौर ने सेरेना को 21;17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच गुरलीन कौर ने सयूरी को को 21-18 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। बालिका वर्ग के अंडर-17 के फाइनल मैच में प्रगति गुप्ता ने अरीशा मलिक को 21-16 व 21-18 से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। प्रतियोगिता के दौरान हर्षित, रोहित शर्मा, श्रीकुंश वर्मा, दिव्यांश रस्तोगी, संजीव अरोड़ा, विवेक सोम, दक्ष चड्ढा, हार्दिक शर्मा आदि उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में मुख्य रेफरी की भूमिका में मनीष कुमार, सहायक रेफरी की भूमिका में अंशुल कुमार व अंपायर में दीपक कुमार, ईशान शर्मा और अंश हांडा आदि उपस्थित रहे। संचालन सचिव डॉक्टर संदीप गुप्ता ने किया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो