न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। शहीद वीर अब्दुल हमीद मैमोरियल शिक्षा एवं सामाजिक समिति के तत्वाधान में परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद का जन्म दिन मना उनके द्वारा दिये गये त्याग और बलिदान को नमन किया गया।
न्यू चिलकाना बस स्टैण्ड स्थित शहीद वीर अब्दुल हमीद चौक पर आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्वारा सेना मैडल से सम्मानित सेवानिवृत्त कर्नल मधुर गोयल, समिति के संरक्षक व पूर्व विधायक सुरेन्द्र कपिल, पूर्व संासद हाजी फजलुर्रहमान ने ध्वजारोहण करने के पश्चात वीर अब्दुल हमीद के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कर्नल मधुर गोयल व बिजनौर से पधारे नजाकत अली कम्भौर ने वीर अब्दुल हमीद के जीवन के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारत पाकिस्तान के मध्य हुए 1965 के युद्ध में वीर अब्दुल हमीद ने अपनी वीरता का परिचय दिया था। इससे पूर्व राज्य मंत्री सरफराज खान, चौ.अब्दुल गफूर, पार्षद भूरा मलिक, पार्षद डॉ.अहतेशाम, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा, अशोक सैनी, धर्मपाल जोशी, अक्षय चौधरी, प्रवीन चौधरी, आरिफ सिद्दकी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान समिति के सचिव मुर्सलीन उर्फ मद्धा व कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गुलशेर अल्वी, अब्दुल वहीद, हाजी आबाद, कामिल मलिक, कुरबान मलिक, जाहिद अल्वी, शमीम अहमद, नौशाद मलिक, कासिफ माही, दिलशाद अल्वी, तसकीर अल्वी आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो