![](http://nyayparikramanews.com/wp-content/uploads/2024/07/01spur9-1024x466.jpeg)
न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवान से मिला और जनपद की कानून व्यवस्था व कांवड़ यात्रा को लेकर चर्चा कर जनपद पुलिस की कमान संभालने पर उनका स्वागत भी किया।
आज पुलिस लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचे व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा, प्रदेश महासचिव अनुज गुप्ता, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष पवन गोयल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सहजवान से भेंट की। सभी पदाधिकारियों ने फूलों का गुलदस्ता भंेटकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया तथा कावड़ यात्रा के संबंध में उनसे बातचीत की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवान ने सभी व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान किसी को कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर रवि कुमार, आशीष वर्मा, अमित गुप्ता, भानु भारती, विजय कुमार, आदित्य, विवेक राजपूत, अमित, प्रकाश शर्मा, नरेश, रवि कश्यप आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो