न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
नये कानूनों के तहत दर्ज हुआ पहला अपराधिक मुकदमा
सहारनपुर। थाना गंगोह क्षेत्रान्तर्गत कार बाईक की आमने सामने की भिडन्त में दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, और युवा दम्पति गंभीर रुप से घायल हो गये। सभी को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। आरोपी कार चालक को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है।
घटना सवेरे लगभग साढे नौ बजे नानौता गंगोह मार्ग पर सांगाठेडा के निकट घटित हुई। मौहल्ला टांकान निवासी राहुल पुत्र धर्मपाल अपनी पत्नी शालू और दो मासूम बच्चों के के साथ बाइक पर थानाभवन के समीप स्थित किसी गांव में जा रहा था कि अचानक नानौता की साइड से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार से उसकी बाईक की सांगाठेडा के समीप जोरदार भिडंत हो गई। जिसमे राहुल के पुत्र रिहाँश 4 साल की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साई भीड ने कार चालक की पिटाई शुरु करदी। जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल छुडाया और आननफानन में घायलों को सीएचसी ले जाया गया। जहां रिहांश को जांचोपरांत डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सात माह की नन्ही बच्ची वैष्णवी उर्फ वैष्णवी सहित दम्पति राहुल व शालु को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जहां ईलाज के दौरान मासुम वैष्णवी ने भी दम तोड दिया।
भाई पोपिन पुत्र धर्मपाल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 281, 125ए, 125बी व 338 की धाराओं में गंभीर चोटे पहुंचाने आदि का मुकदमा कायम कर लिया है। कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह के अनुसार आरोपी कार चालक मांगेराम पुत्र हरि सिंह निवासी सिवारहेडी देवबन्द को गिरफ्तार कर लिया है।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो