
न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
25 जून को किन्नर हाजी महूवा के घर में लूट व हत्या का किया था प्रयास
सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने किन्नर के घर में घुसकर लूट व हत्या के प्रयास की घटना का खुलासा करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से लूटे गये 20,000 रूपये, अवैध अस्लाह, मोबाईल फोन व बाईक बरामद किए है। पुलिस ने तीनांे आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
पुलिस लाइन के सभागार मंे पत्रकारों के समक्ष लूट की घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि विगत् 25 जून को वादी हाजी महूवा उर्फ जमशेद गुरु दीन मौहम्मद निवासी पटेल नगर थाना कुतुबशेर ने थाने पर लिखित तहरीर देकर अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके घर में घुसकर तमन्चे के बल पर लूट करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया था।
श्री मांगलिक ने बताया कि थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजब सिंह, सचिन पूनिया, ओमकार सिंह को मुखबिर खास से सूचना मिली की पशु पैठ उनाली, नकुड़ रोड में बनी कोठरी के पास तीन संदिग्ध व्यक्ति अवैध असलाह के साथ है। इस सूचना पर कुतुबशेर पुलिस जैसे ही पशु पैठ उनाली के पास पहुंची, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने घेर घोंटकर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तीनों बदमाश शमीम अली पुत्र वकील अली, आरिफ अली पुत्र आबिद अली व ताहिर पुत्र इरशाद निवासीगण ग्राम केलनपुर थाना सिविल लाईन रूडकी जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड के है। जिनके कब्जे से 20,000 रूपये नकद, 01 चैन, 04 मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त 02 पिस्टल, 02 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस 32 बोर, 01 चाकू व 01 बाईक बरामद हुई है। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त आरिफ ने बताया कि पूजा उर्फ साहिब का क्षेत्र बंटवारे को लेकर हाजी महुवा से काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। पूजा की साथी आरती हमारे गाँव में ही रहती है। पूजा व आरती ने हम तीनो को हाजी महूवा को जान से मारने के लिये 05 लाख रुपये देने का वादा किया था। इसी योजना के तहत हम तीनों ने 24 जून को किन्नर हाजी महूवा के घर में घुसकर जान से मारने की नियत से फायरिंग की, लेकिन वह बच गई। फिर हम तीनों ने उसके घर से अलमारी में रखे 25,000 रूपये व 01 चैन लूट ली। लूटे गये 25,000 रूपये में से 5,000 रूपये हमने दावत पानी में खर्च कर दिये थे। आज वह फिर पशु पैठ उनाली के पास किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे, कि तभी पुलिस टीम ने हमें पकड़ लिया। पुलिस ने तीनांे आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो