न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। थाना बिहारीगढ़ क्षेत्रान्तर्गत जिला बदर एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस अभिरक्षा से जिला बदर अपराधी को छुड़ाने में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया था।
विदित हो कि 20 जून को जिला बदर एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधी 37-ए सोनू उर्फ दिलशाद पुत्र नाजिम निवासी कुरड़ी खेड़ा चानचक थाना बिहारीगढ़ के घर पर होने की सूचना पर थाना बिहारीगढ़ पुलिस मौके पर गांव कुरड़ी खेड़ा चानचक पर पहुंची, जहां पर अभियुक्त सोनू उर्फ दिलशाद पुत्र नाजिम मौजूद मिला, जिसे तत्काल गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया था। जिसके उपरान्त अभियुक्त सोनू उर्फ दिलशाद के सहयोगियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ा लिया गया था। जिस सम्बन्ध में थाना बिहारीगढ़ में 09 नामजद अभियुक्त व अन्य के विरुद्ध धारा 147/149/332/353/324/307 भादवि, 7 सीएलए एक्ट व 3/10 यूपी गुंडा एक्ट पंजीकृत किया गया था। थाना बिहारीगढ़ प्रभारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक देवेश कुमार, हैड कांस्टेबल दीपक मावी ने मुकदमें में वांछित अभियुक्त सारिक पुत्र कुर्बान निवासी ग्राम कुरडीखेडा चानचक थाना बिहारीगढ को कुरड़़ी खेडा पैट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो