न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने मारपीट के 01 वांछित आरोपी को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
गौरतलब रहे कि 02 जुलाई को इरशाद पुत्र मौ.ईशा निवासी तकिया जनकनगर थाना जनकपुरी ने अभियुक्त शीमाम पुत्र मुस्तकीम, फरमान पुत्र अनीश व शेरू पुत्र मतलूब निवासीगण तकिया जनकनगर थाना जनकपुरी पर उसके पुत्र दिलशाद के साथ लाठी डण्डो से मारपीट करने व चाकू से वार करके गम्भीर रूप से घायल कर देने के सम्बन्ध में थाना जनकपुरी पर मुकदमा पंजीकृत कराया था।
थाना जनकपुरी प्रभारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक लोकेश कुमार व कांस्टेबल सचिन कुमार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त शीमाम पुत्र मुस्तकीम को तकिया ग्राउण्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नाजायज चाकू बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ मुकदमें में 4/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो