न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल मैच में विभिन्न वर्गो में अभिनव चौधरी, अक्षत व उत्कर्ष ने बेहतर प्रदर्शन के माध्यम से खिताब अपने नाम किया।
स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक वर्ग के अंडर-11 के पहले सेमि फाइनल मैच में जसराज बजाज ने एकराज को 21-15 से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमि फाइनल मैच में अभिनव चौधरी ने जोरावर सिंह को 21-18 से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में अभिनव चौधरी ने जसराज बजाज को 21-16 व 21-15 से हराकर खिताब अपने नाम किया। अंडर-13 बालक वर्ग की प्रतियोगिता के पहले सेमि फाइनल मैच में अभिनव चौधरी ने आरव तोमर को 21-17 से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमि फाइनल मैच में राज ने जसराज बजाज को 21-16 से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच अभिनव चौधरी ने राज को 21-18 व 21-17 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। अंडर-17 के पहले सेमि फाईनल मैच में अक्षय धोलका ने अर्जुन वीर सिंह को 21-18 से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। दूसरे से फाइनल मैच में उत्कर्ष चौहान ने दिव्यांश सिंह को 21-17 से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। फाईनल मैच काफी रोमांचकारी रहा, जो अंत में अक्षत ढोलआ ने उत्कर्ष चौहान को 10-15, 15-6 व 15-10 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। अंडर-15 के आयु वर्ग में पहले सेमि फाईनल मैच में उत्कर्ष चौहान ने नक्श खन्ना को 21-14 से हराकर सेमि फाईनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमि फाईनल मैच में अर्जुन वीर सिंह ने वंश बत्रा को 21-16 से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। फाईनल मैच में उत्कर्ष चौहान ने 15-10 व 15-06 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।
प्रतियोगिता के समापन पर कृषि विभाग के सहायक निदेशक पवन कुमार ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार कर उनका उत्साह वर्धन किया। निर्णायक मंडल में मुख्य रेफरी की भूमिका मनीष कुमार, सहायक रेफरी में अंशुल कुमार, अंपायर की भूमिका में दीपक कुमार इशांत शर्मा व अंश हांडा शामिल रहे। प्रतियोगिता के दौरान विवेक सोम, संजीव अरोड़ा, दक्ष चड्ढा, हार्दिक शर्मा, हर्षित कपाही, दिव्यांश रस्तोगी, रोहित शर्मा, अक्षय धीमान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉक्टर संदीप गुप्ता ने किया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो