न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। किसान मजदूर संगठन से जुडे़ किसानों ने आज अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपते हुए समस्याओं का निस्तारण किए जाने की मांग की।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किसान मजदूर संगठन से जुड़े किसान जिलाध्यक्ष अजब सिंह के नेतृत्व मंे नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को 16 सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अजब सिंह ने कहा कि बकाया गन्ना मूल्य भुगतान मय ब्याज के अविलंब कराया जाये, अन्यथा बकाया शुगर फैक्ट्रियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये। बेसहारा गोवंश के लिए गौशालाओं का निर्माण कर संरक्षित किया जायंे, ताकि किसान शांतिपूर्वक अपनी फसलों को सुरक्षित रख सकें। सिंचाई विभाग से नहरों में पानी छुडवाया जाये, ताकि किसान अपनी फसलों को सूखने से बचा सकंे। हसनपुर लोटनी गांव से उमरी मजबता राजबाहे की पटरी को सिंचाई विभाग द्वारा बनवाया जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में शैड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए लोडिड व फुंके ट्रासफार्मरों को बिना अवैध पैसा लिये तुरंत बदला जाये। उन्होंने कहा कि अम्बेहटा चांद गांव में जिलाधिकारी द्वारा लाइन शिफ्टिंग के लिये बजट दिया गया है, लेकिन अभी तक विद्युत लाइन शिफ्ट नहीं की गयी है। सरकार द्वारा किसानों के लिये निशुल्क बिजली की गई है, उस घोषणा के अनुपालन में किसानो के खेतों पर मीटर ना लगाया जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर विद्युत तारों को अविलंब बदलवाया जाये। ज्ञापन देने वालो मे किसान मजदूर संगठन के श्यामवीर राणा, सोविन्द्र राणा समेत कई किसान मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो