न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। नकुड़ क्षेत्रान्तर्गत गांव टाबर में डंपर से कोरसेंट सड़क पर उतारते समय हाइटेंशन लाईन के डंपर से टकरा जाने पर चालक की दर्दनाक मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार तड़के चार बजे के आसपास गांव टाबर में चल रहे सरकारी सड़क निर्माण कार्य के लिए तसव्वर पुत्र हाशिम निवासी ग्राम कुतुब खेडी थाना गंगोह स्टोन क्रशर से डंपर में कोरसेन्ट लेकर पहुंचा। जैसे ही तसव्वुर ने डंपर से कोरसेन्ट सड़क पर उतारा, तो डंपर ऊपर से गुज़र रही 11 हज़ार की लाइन से टच हो गया। जिस कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर तस्व्वुर की मौत की खबर सुनते ही गांव में पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया है।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो