न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित भारत मण्डपम का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत विभिन्न प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान 86 बैच के चिकित्सकों को लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया और उनकी हौंसला अफजाही की गयी।
देहरादून रोड स्थित एक बैंकट हॉल में आईएमए द्वारा आयोजित भारत मण्डपम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईएमए अध्यक्ष डॉ.कलीम अहमद, सचिव डॉ.सौम्य जैन आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम मंे डॉ.कलीम अहमद, डॉ.नरेश नौसरान, डॉ.इंदिरा सिंह, डॉ.मोहन सिंह, डॉ.रचना चावला, डॉ.दीपा अनेजा, डॉ.अनिल वोहरा को आईंएमए लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड व डॉ अनुश्री पांडे पांडे, डॉ.उत्कर्ष नौसरान, डॉ.रजत बंसल, डॉ.प्रशस्ति, डॉ.आर्यन सिंह, डॉ.मनस्वी मेंदीरत्ता, डॉ अनन्या गुप्ता, डॉ रोहित मनचंदा, डॉ एश्ले हाइंस, डॉ राजश्री को स्पेशल अचिवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम में आईएमए परिवार के होनहार छात्रों शनाया जोशी, आर्यन जोशी, सृष्टि सहगल, दिव्यांश सहगल, समर्थ मखीजा, देवीना शर्मा, अर्थव, कृतिका, कियारा, पाखी, सोहम, आदित्य, रिया, सुगंधा, सुहानी, अहांन, आरव, वंृदा, हर्ष आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ.दीपशिखा खन्ना व डॉ.पंकज खन्ना के निर्देशन में चिकित्सकों ने देश के विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक व देश भक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बाल कलाकार अधीरा ने रानी लक्ष्मी बाई व अथर्व ने सुभाष चन्द्र बोस का शानदार अभिनय किया। कार्यक्रम में डॉ आरएन बंसल, डॉ रश्मि बंसल, डॉ कामायनी तिवारी, कश्मीर से डॉ.हिमांशु, डॉ पंकज, डॉ मोहित, डॉ मनप्रीत, डॉ वैशाली, डॉ रीना गर्ग, दीपा राणा, डॉ सोनिया बनर्जी, डॉ शलभ, डॉ अमित, डॉ डीके गुप्ता, डॉ प्रशांत, डॉ अनुपम मलिक, डॉ पूजा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपशिखा और डॉ रिना गर्ग ने किया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो