
न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
चण्डीगढ़, अच्छेलाल, चण्डीगढ़ प्रशासन व नगर निगम अधिकारियों द्वारा शहर के धार्मिक स्थलों को मिले नोटिसों पर कार्यवाई रुकवाने के लिए आज धार्मिक संस्थाओं गुग्गा जाहर पीर शोभायात्रा कमेटी, वाल्मीकि मंदिर, सेक्टर 38 व शिव शक्ति क्लब आदि ने पूर्व भाजपा अध्यक्ष व पूर्व मेयर अरुण सूद का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
गुग्गा जाहर पीर शोभायात्रा कमेटी की ओर से संदीप प्रधान, वाल्मीकि मंदिर, सेक्टर 38 की ओर से सिमरन भगतनी व शिव शक्ति क्लब की ओर से चन्दर प्रकाश आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।
संदीप प्रधान ने कहा कि अरुण सूद हमेशा चण्डीगढ़ की जनता की सेवा सहायता करने में अग्रणी एवं तत्पर रहते हैं।
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो