न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
चण्डीगढ़, अच्छेलाल, स्पेशल ओलंपिक्स चण्डीगढ़ ने सेक्टर 34 मेला ग्राउंड में लगभग 40 विशेष बच्चों के लिए एक हर्षोल्लास से भरा कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को एक यादगार अनुभव प्रदान करना था, जहाँ उन्हें झूलों की मुफ्त सवारी और मनोरंजन का आनंद अनुभव करने का अवसर मिला। बच्चों ने विभिन्न आकर्षणों का आनंद लेते हुए अपनी खुशी व्यक्त की। स्पेशल ओलंपिक्स, चण्डीगढ़ और अयुध्या प्रकाश ( ऐके एंटरप्राइजेज ) की इस दिल को छू लेने वाली पहल ने विशेष बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला दी और एक अविस्मरणीय अनुभव बना दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो