
न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी ने कचहरी परिसर में वृक्षारोपण कर आमजन को अधिक से अधिक पौधे रोपित करने के लिए प्रेरित किया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी के दिशा निर्देश में कचहरी परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज प्रबोध कुमार वर्मा ने बताया कि कचहरी परिसर में वृक्षारोपण जनपद न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण अम्बर रावत, समस्तं न्यायिक अधिकारीगण एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता द्वारा किया गया। जनपद न्यायाधीश द्वारा सम्बोधन किया गया कि पर्यावरण की संरक्षा के लिये वृक्षो का रोपण एवं उनकी देखभाल करना आवश्यक है साथ ही उन्होने प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिये भी सभी को प्रेरित किया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)