न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। थाना गागलहेडी पुलिस ने चैकिंग के दौरान 03 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने मंे सफलता हासिल की है। पकड़े गए वाहन चोरों के कब्जे से चोरी की 03 बाईक बरामद हुयी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
गागलहेड़ी थानाध्यक्ष सन्दीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके नेतृत्व मंे गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर भगवानपुर तिराहा पर चैकिंग के दौरान 03 अभियुक्तांे गगनदीप पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम नन्हेड़ा बेद बेगमपुर थाना गागलहेडी, बिलाल पुत्र शराफत निवासी ग्राम मक्काबांस थाना गागलहेडी व रितिक उर्फ फूला पुत्र राजवीर निवासी ग्राम बहेड़ी गुर्जर थाना गागलहेडी को भगवानपुर रोड पर फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार करने मंे सफलता हासिल कर ली। पलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 03 बाईके बरामद कर ली। गिरफ्तार अभियुक्त रितिक उर्फ फूला ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी गगनदीप, बिलाल व 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर देहरादून व हरिद्वार से बाईक चोरी की थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो